Trending Now


 

 

बीकानेर,जयपुर। राजस्थान आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी भंग होने के पश्चात् रविवार 31 अगस्त को राजधानी जयपुर के नारायण सिंह सर्किल स्थित पिंकसिटी प्रेस क्लब के सभागार में प्रातः 11 बजे से राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, इस आयोजन में प्रदेशभर के सभी कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया है साथ ही नए संगठन विस्तार की नींव रखने का काम किया जाएगा। सम्मेलन को प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस, राष्ट्रीय प्रवक्ता घनेंद्र भारद्वाज सहित वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे।

प्रदेश प्रभारी धीरज टोकस ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ी आशा है आज जिस प्रकार से प्रदेश में चारों तरह त्राहि त्राहि हो रही है, हर वर्ग में बेचैनी जैसा माहौल है, हर स्तर पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है उससे प्रदेश की जनता को घोर निराशा हाथ लगी है, राज्य की सत्ता में डबल इंजन की सरकार है जो धरातल पर काम करना नहीं चाहती है, खुद भाजपा के कार्यकर्ता सत्ता में होते हुए असमंजस की स्थिति में है, राज्य सरकार और भाजपा का संगठन खुद अपने कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रहा है वहीं दूसरी तरफ राज्य प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस है जो विपक्ष में होते हुए भी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा पा रहा है, यहां भी कार्यकर्ताओं में असमंजस्य की स्थिति बनी हुई है। जिसके चलते प्रदेश की जनता को कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। राज्य की जनता तीसरे मजबूत विकल्प की तलाश में है जिसे आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। इसी को ध्यान में रखकर 14 अगस्त को राज्य की समस्त स्तर की कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था और नए सिरे से संगठन को खड़ा कर राज्य को तीसरा मजबूत विकल्प देने का कार्य किया गया था, 31 अगस्त को जिसकी पहली नींव रखी जाएगी। इस सम्मेलन के पश्चात् सभी कार्यकर्ताओं को धरातल पर उतरने, जनता से जुड़ने, प्रदेश के सभी मुद्दों पर सक्रियता से भागीदारी निभाने के निर्देश दिए जायेंगे साथ ही संगठन कार्यकारिणी पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन में राजस्थान के सभी वरिष्ठ, पूर्व, सक्रिय कार्यकर्ता शामिल होंगे।

नोट-रविवार,31 मार्च 2025 को दोपहर 3 बजे से पिंकसिटी प्रेस क्लब, नारायण सिंह सर्किल के सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन रखा गया है, जिसमें आप सादर आमंत्रित है।

Author