Trending Now




बीकानेर,शहर को हरा-भरा बनाने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान में परीक्षा तैयारी सेवाओं में देशभर में अग्रणी आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों और शिक्षकों ने सादुल गंज पार्क में 130 पौधे लगाए, जो इस साल शहर के प्रतिस्पर्धी परीक्षा में उनके छात्रों के चयन की संख्या के बराबर है।

जेईई एडवांस की परीक्षा मैं चयनित छात्र आदित्य विक्रम, श्याम सुंदर तड़, मोहम्मद आयाम अहमद गौरी, दक्षित, सचिन सचदेवा, सौम्या पूनिया को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरकत अली (न्यायधीश, बीकानेर) एवं श्रीमती रचना भाटिया (एडिशनल डायरेक्टर शिक्षा विभाग, बीकानेर) ने शिरकत की व अपने अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Aakash Byju’s के निदेशक आकाश चौधरी ने कहा आकाश में हम पर्यावरण और प्रकृति के प्रति एक बड़ी जिम्मेदारी महसूस करते हैं , एवं ब्रांच हेड सुहदीप चीमा ने कहा हमारे छात्र और शिक्षक देशभर में आकाश केंद्रों में वृक्षारोपण अभियान चला रहे हैं| हम अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ और हरा भरा बनाने की अपनी प्रतिज्ञा को दोहराते हैं |

Author