Trending Now







बीकानेर,आज तेरी याद आई रफ़ी कला केंद्र की ओर से दिनांक 24 दिसंबर 2024 की शाम को 4:00 बजे अपने कार्यालय भवन में पार्श्व गायक मोहम्मद रफी की जयंती पर फ़िल्मी गीतों का एक कार्यक्रम आज तेरी याद आई आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम संयोजक शेख़ मोहम्मद सलीम हाशमी के अनुसार इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी और संगीत कला प्रेमी मुकुल झाम होंगे और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जनाब अनवर अजमेरी  संगीत कला प्रेमी करेंगे और इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान जनाब इरशाद गोरी संगीत कला प्रेमी जनाब साबिर की पावड संगीत कला प्रेमी और फिल्म चरित्र अभिनेता रोमी राज जी सदारगांनी और नेमचंद गहलोत  और डॉक्टर देवदत्त दुबे ज्योतिष आचार्य मंजू गोस्वामी संगीत कला प्रेमी , अशोक सोनी संगीत कला प्रेमी होंगे और इस कार्यक्रम में बीकानेर के जाने-माने गायक कलाकार नवल गोयल, शेख मोहम्मद सलीम हाशमी, सिंगर मुनव्वर रफ़ी ,अरुण जोशी , अनवर अजमेरी , मंजू गोस्वामी, हेमलता तिवाडी, गरिमा पंडित , जवाहर जोशी , सैयद जाकिर हुसैन , सिराजुद्दीन खोकर , अशोक सोनी , शैलेंद्र चौहान आदि गायक कलाकार मोहम्मद रफ़ी के गाए हुए गानों को अपनी आवाज़ में गाएंगे और इस कार्यक्रम का मंच संचालक जवाहर जोशी करेंगे

Author