बीकानेर,अब बची हुई संख्या केवल छोटे बच्चों की है। इसलिए अक्टूबर से जिला स्तर आधार सेंटर पर 1 अक्टूबर से 5 साल से अधिक आयु वाले किसी भी AADHAAR आवेदक का आधार कार्ड नहीं बनेगा।
पांच साल से ऊपर की सरकार ने नए आधार कार्ड बनाने का आयु के लोगों के अब एक अक्टूबर से काम इसलिए रोका ताकि इसका गलत नया आधार कार्ड नहीं बनेगा। जिनके इस्तेमाल ना हो और ना ही गलत लाभ आधार कार्ड अब तक नहीं बने वह 30 उठाया जा सके। देश के नागरिकों को सितम्बर तक बनवा सकते हैं। देश में तो आधार कार्ड मिल चुका है। हमारे अब तक 93 प्रतिशत लोगों के आधार घुसपैठियों को इसका फायदा मिलने से कार्ड बन चुके हैं। सीएससी जिला रोकने के लिए यह कदम उठाया। प्रबंधक पंकज जैन ने बताया कि देश हालांकि इन सेंटरों पर आधार कार्ड में
में करीब 134 करोड़ से भी अधिक अपडेशन का काम चलता रहेगा। आधार नंबर जारी किए जा चुके हैं। सरकार का मानना है कि कुल जनसंख्या का 93 प्रतिशत आधार कार्ड बन चुके हैं। वयस्क नागरिक में किसी का आधार कार्ड बनना बाकी नहीं है।