












बीकानेर,16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रविवार को जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में लोकतंत्र को सशक्त बनाने तथा युवाओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार सुबह ”यंग वोटर्स साइकिल रैली” का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन की ओर से इस साइकिल रैली का आयोजन बीएसएफ, सीआईएसएफ एवं फिट इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
साइकिल रैली का शुभारंभ बीएसएफ के मुख्य द्वार पर बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा, एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संदीप लांबा,फिट इंडिया के सुरेंद्र कुकणा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई जूनागढ़ किले तक पहुँची।
रैली में बड़ी संख्या में युवा मतदाता, सुरक्षाबल के जवान, खिलाड़ी, यंग वोटर्स एवं फिटनेस प्रेमी शामिल हुए। सभी प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पहले मतदान, फिर जलपान मेरा वोट –मेरी पहचान” जैसे प्रेरक नारे लगाए।
इस अवसर पर बीएसएफ डीआईजी अजय लूथरा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान अत्यंत आवश्यक है। विशेषकर युवा वर्ग की भागीदारी से लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नई ऊर्जा मिलती है।
एडीएम प्रशासन सुरेश कुमार यादव ने यंग वोटर्स से आह्वान किया कि वे इसे पर्व के रूप में लें और भारतीय लोकतंत्र की मजबूती में महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने बताया कि 16 वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस माई इंडिया, माई वोट की थीम पर मनाया जा रहा है।जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर भी इस अवसर विभिन्न आयोजन किए गए। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संदीप लांबा ने युवाओं से आगामी सभी चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान फिट इंडिया के सुरेंद्र कुकणा ने फिट इंडिया अभियान के तहत स्वस्थ जीवनशैली और नियमित व्यायाम के महत्व पर जोर दिया। साथ ही साइकिल रैली से संदेश दिया गया कि स्वस्थ शरीर और सशक्त लोकतंत्र एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर स्वीप गतिविधियों के जिला संयोजक एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज के व्याख्याता डॉ वाई.बी.माथुर, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एस.एल.राठी समेत बीएसएफ व सीआईएसएफ के जवान, यंग वोटर्स समेत प्रशासन के अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
