
बीकानेर.पेट दर्द के लिए एक साथ कई गोलियां खाने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई सुजानगढ़ के गोपालपुरा निवासी दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल की रिपोर्ट पर सदर थाने में मर्ग दर्ज की गई है। सदर पुलिस के अनुसार परिवादी ने बताया कि उसका भाई एक कंपनी में काम करता था। 18 मार्च को उसका पेट दर्द करने लगा। तब कंपनी में काम करने वाले सुपरवाइजर ने अस्पताल से तीन दिन की दवा दिला दी। उसके भाई ने पेट ज्यादा दर्द करने पर एक साथ कई गोलियां खा लीं, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे लाडनूं अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने पीबीएम रेफर कर दिया। यहां 25 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।