Trending Now










बीकानेर,आज दोपहर में सूचना मिली कि जामसर थाना छेत्र में खारा इंडस्ट्रियल एरिया में नहर के पास बने खंडहरनुमा कमरे में एक युवक मृत अवस्था में मिला ।।

सूचना मिलने पर खिदमतगार ख़ादिम सोसाइटी व असहाय सेवा संस्थान के
सेवादार एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुँचे ।।
शव की दुर्गंध व स्तिथि देखने से कई दिन पुराना लग रहा है ।।
मृतक की पहचान नारायण सिंह पुत्र मदन सिंह उम्र करीब 42 वर्ष खारा, बीकानेर ।।

संबंधित थाना पुलिस व फोरेंसिक टीम की जाँच व निगरानी में शव को पी बी एम अस्पताल लेजाकर डॉक्टरी मुआयना करवाकर शव को मोर्चरी में रखवाया ।।

ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी
हाजी जाकिर, हाजी नसीम, सोयेब भाई
असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर
राजकुमार खड़गावत ,मो जुनैद खान, मो अयूब लोदा, इमरान,ताहिर हुसैन, रमजान,मो सतार, आसुराम,आदि।

Author