Trending Now




बीकानेर,नकली नोट बनाने के काग़ज़ सप्लाई की आशंका में एक युवक को पकड़ा गया है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की डीटीडीसी ब्रांच ने इस संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। कोरियर के देवेंद्र कौशिक ने बताया कि युवक द्वारा कई दिनों से पार्सल कोरियर लगाया जा रहा था। यह पार्सल ग्वालियर के किसी ब्रिजेश कुमार को भेजा जा रहा है। वह एक इंश्योरेंस कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है। कौशिक के अनुसार ग्वालियर का बंदा वहां पकड़ा गया था, जिसके बाद उन्हें सूचना थी। इस युवक पर शक हुआ तो आज उससे पूछा गया। युवक ठीक से जवाब नहीं दे रहा था तो पार्सल चैक किया गया। उसमें नोट साइज के कागज के बंडल मिले। वह 5-6 बार इसी पते पर कोरियर लगा चुका है। युवक को पुलिस के हवाले किया गया है। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही थी। वास्तव में युवक नकली नोटों के कागज सप्लाई कर रहा था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। डीटीडीसी के कर्मचारी का दावा है कि पकड़े गए कागज़ नकली नोट बनाने के लिए ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

Author