
बीकानेर,जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। चोर कभी बंद मकानों को तो कभी दुकानों को अपना शिकार बनाकर लाखों पर हाथ साफ कर रहे है। शहर के मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में रूपयों से भरा बैग ले जाने का घटना हुई है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह युवक दुकान से बैग को पार कर रहा है। बताया जा रहा है कि फल सब्जी मंडी स्थित दुकान नं 47 से रूपयों से भरे बैग में से एक युवक 2 लाख 41 हजार रूपये पार कर ले गया। दुकान संचालक शब्बीर का कहना था कि शुक्रवार शाम को दुकान से घर जाने की तैयार कर रहे थे। इस दौरान बैग में दिन भर के माल की राशि रखी थी। वे कुछ समय के लिये शौचालय गये थे कि एक युवक दुकान में आया और उसने चोरी दुकान में पड़े बैग को खंगाला और रूपये लेकर फरार हो गया। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।
पहली बार नहीं हुआ ऐसा
फल-सब्जी मंडी के पूर्व अध्यक्ष अरविन्द मिढ्ढा का कहना है कि ये पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी एक दुकानदार के रूपयों से भरा बैग लेकर अज्ञात जना फरार हो गया था। इसको लेकर पुलिस में परिवाद दिया गया है। जिसके बाद पुलिस ने मौका स्थल का मुआयना भी किया और सीसीटीवी फुटेज को खंगाल चोर की तलाश कर रही है।