Trending Now




बीकानेर,देशभर में गोरक्षा,गाय माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने तथा गौ हत्या बंद करने का संदेश देने के लिए पदयात्रा कर रहा युवक आज बीकानेर पहुंचा। पांच साल तक सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की जॉब कर चुके जयपुर के रहने वाला शिवराज सिंह शेखावत ने अपनी यात्रा 11 दिसंबर 2021 को रामेश्वरम से शुरू की थी।17 महीने की यात्रा में वह 17 राज्यों में लगभग 10 हजार किलोमीटर पैदल यात्रा कर चुके हैं।आज शेखावत ने वेटनरी पशु चिकित्सालय में जाकर गौ सेवा की और युवाओं को गोरक्षा का संदेश दिया। शेखावत का मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति यदि एक गोवंश को अपने घर में रखेगा तो सड़कों पर गोवंश नजर नहीं आएगा। सनातन धर्म में देवी,देवताओ से भी ज्यादा महत्व गौमाता का है। ऐसे में गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा मिलना चाहिए। शिवराज सिंह शेखावत की यह पदयात्रा अभी एक साल तक चलेगी और 2024 में प्रयागराज में होने वाले कंभु पर वह अपनी यात्रा समाप्त करेंगे।

Author