Trending Now

 

 

 

 

महाजन,राष्रीय राजमार्ग 62 पर रामबाग अण्डरब्रिज के पास एक पिकअप गाड़ी व बाइक की आमने सामने भिड़त हो गई । हादसे में एक युवक गंभीर घायल हो गया ।जिसका पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई । युवक के शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह किया जाएगा । मिली जानकारी के अनुसार महाजन निवासी मोहनलाल गेधर का पुत्र सुनील कुमार बाइक पर रामबाग से महाजन आ रहा था । रामबाग अण्डरब्रिज के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी की पिकअप का टायर फट गया। वही युवक उछलकर अण्डरब्रिज पर लगे सरियों से टकरा गया। राहगीरों ने घायल युवक को महाजन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहाँ युवक की स्थिति गम्भीर होने से बीकानेर पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। सायं को उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया । युवक क़ा शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है । बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Author