बीकानेर,सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट लिखकर एक युवक ने फांसी लगा ली। नोट में लिखा है- मैं अपनी जिंदगी से परेशान हूं, इसलिए मर रहा हूं। किसी ने कुछ नहीं किया। यह किसी की गलती नहीं है।अगर मुझसे कोई गलती हुई हो तो क्षमा करें दोस्तों। मामला बीकानेर के नोखा के रोडा गांव का है. मृतक संदीप ट्रक में हेल्पर का काम करता है। सोमवार की रात ननिहाल ट्रक से नोखा जाने के लिए निकला। लेकिन ट्रक पर न जाकर धानी ने स्कूल जाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलने पर नोखा थाना के सीओ भवानी सिंह इंदा, कार्यवाहक पुलिस अधिकारी भोलाराम व एएसआई शंभू सिंह व सौभाग्य सिंह मौके पर पहुंचे. हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
दो साल तक ट्रक में हेल्पर का काम किया
पुलिस ने बताया कि मृतक के पिता सोहनलाल बिश्नोई ने बताया कि संदीप बिश्नोई (21) दो साल से ट्रक में हेल्पर का काम कर रहा था. 25 जुलाई को ननिहाल जैगला से ट्रक में सवार होकर नोखा आया था। उसने रात में ट्रक न जाते समय स्कूल के बरामदे, रापर्वी रोड़ा, पश्चिम बबूल नदी, ढाणी के पास फंदे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानिए स्कूल कब खुलेगा
मंगलवार सुबह सरकारी स्कूल के बरामदे में फंदे से लटकता शव मिला। शिक्षकों ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर सीबीओ सुरेश ददिया, सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह, पूर्व सरपंच मनीराम, सुनील भादु, श्रीराम करीर, गंगाबिशन बिश्नोई समेत ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली।