Trending Now












नागौर। जिले के गोटन थाना क्षेत्र के पुंदलु गांव में शनिवार को करंट लगने में एक मजदुर की मौत हो गई। मृतक यहां चल रहे सड़क निर्माण कार्य में मजदुर था और घटना के समय साइट पर मिट्‌टी खाली करने आये डंपर को हाथ लगाकर वहीं पास खड़ा था। ड्राइवर ने मिट्‌टी खाली करने के दौरान जैसे ही डंपर को ऊपर उठाया तो ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को टच हो गया। मौके पर अचानक स्पार्किंग हुई और डंपर में करंट दौड़ गया। इसके चलते मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद बिजली सप्लाई कटवाई गई और सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। शव को राजकीय ष्ट॥ष्ट गोटन की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।

गोटन शो सुखराम ने बताया कि पुंदलु से गगराना रोड पर सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इस दौरान वहां एक डम्पर मिट्‌टी खाली करने आया था। इस दौरान बीकानेर जिले में पांचू थाने के ककु गांव का रहने वाला मजदुर अशोक पुत्र मोटाराम मेघवाल (25) डम्पर के पास खड़ा था। ड्राइवर ने मिट्‌टी खाली करने के दौरान जैसे ही डंपर को ऊपर उठाया वैसे ही ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन को टच हो गया। मौके पर अचानक स्पार्किंग हुई और डंपर में करंट दौड़ गया। इसके चलते अशोक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अशोक के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

Author