
बीकानेर,कोलायत कस्बे में कपिल सरोवर में स्नान करते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। घटना घाट नंबर-4 पर हुई। सूचना पर एसडीआरएफ टीम और कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवक को पानी से बाहर निकाला,लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी मृतक की पहचान रिंकू पुत्र सोनू बिदावत निवासी गोविंदगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को मोर्चरी रूम में रखवाया और परिजनों को सूचित किया।