









बीकानेर,शब्द मय रंग संस्थान में कला श्रृंखला-7 मे कविता पर चित्रण करते हुवे चित्रकार धर्मा स्वामी द्वारा कवियत्री मनीषा आर्य सोनी की कविता “जीवन अंधियारे नभ पर आये रात सुहानी” पर आधारित एक चित्र बनाया है। इस चित्र में एक्रेलिक रंगों का प्रयोग किया गया है। चित्र मे आकाश मय वातावरण को समीपवरती कूल कलर का प्रयोग करते हुवे ज्यामितक आकारों से संयोजन किया गया।
कवियत्री मनीषा आर्य सोनी ने कहा की कविता पर लाइव पेंटिंग बनते हुवे देखने का यह पहला अवसर रहा
जिसमे शब्दो के साथ किये रंगों का नया प्रयोग किया गया है।
संस्थान के राम कुमार भादाणी ने बताया कि यह कला श्रृंखला-7 मे कला और साहित्य के प्रेमियों के लिए एक बड़ा अवसर है। धर्मा स्वामी के चित्रों में कविता की भावनाओं और विचारों को बखूबी उकेरा गया है। जो कविता की गहराइयों को बढ़ावा देते हैं।
संस्थान की इस कार्यक्रम का निर्देशन बीकानेर के वरिष्ठ चित्रकार हरिगोपाल सन्नू हर्ष के निर्देशन मे किया गया। इस पहल से कला और साहित्य के क्षेत्र में एक नए आयाम की शुरुआत हुई है। यह कविता और चित्रकला के अद्भुत मेल का अनुभव कराती है।
कार्यक्रम मे आये हुवे अतिथियों का गणेश रंगा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कला साहित्यिक एक अनूठा प्रयास बताया जो कि एक नया आयाम के रूप मे है।
