
बीकानेर,बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मृतका लक्ष्मी नायक अशोक नगर की निवासी थी। एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी ने कहाकि पुलिस को पीबीएम अस्पताल से सुचना मिली थी की
50 वर्षीय महिला लक्ष्मी की उपचार के दौरान मौत हुई है। महिला के सिर पर लोहे के पाइप व लाठी से चोट मारी गई है। महिला अपने पुत्र के साथ घर में रहती थी। जहां कल कुछ लोगो ने महिला व उसके पुत्र पर हमला कर दिया था जिसमे पुत्र घायल हुआ है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगो से पूछताछ कर रही है। प्रशिक्षु आईपीएस विशाल जांगिड़ व थानाधिकारी सुरेंद्र पचार ने एफ एस एल व डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर बुलाकर जांच की है। वही एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी मौके पर पहुंचे। सूत्रों के मुताबिक घर में लंबे समय से अवैध गतिविधियां भी चलती थी। ऐसे में हत्या के पीछे भी इसी से जुड़ा कोई का कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।