Trending Now




बीकानेर। एक महिला ने अपने ही पति के खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज कराया है। जेएनवीसी पुलिस के अनुसार सुदर्शना नगर निवासी नेहा माथुर ने रिपोर्ट में बताया कि उसके पति ने कोर्ट में चल रहे भरण पोषण के मामले में जो दस्तावेज पेश किए हैं उन पर किसी बैंक तथा इनकम टैक्स विभाग की कोई सील न सिग्नेचर है। इसके अलावा कम्प्यूटर जनरेटेड दस्तावेज होने का भी कोई उल्लेख इन दस्तावेजों में नहीं है। परिवादिया का आरोप है कि पति डॉ. अरविंद किशोर माथुर द्वारा प्रस्तुत उपरोक्त दस्तावेज व्यक्तिगत व गोपनीय दस्तावेज की श्रेणी में आते है जिनको अनुचित तरीके से प्राप्त किया गया है। क्योंकि मुझे इन दस्तावेजों को जारी करने के संबंध में किसी प्रकार की कोई सहमति नहीं दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author