Trending Now




बीकानेर, केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए प्रस्तुत केन्द्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजस्थान भाजपा बजट विश्लेषण समिति के सदस्य और पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने इसे कई मायनों में अभूतपूर्व बताया है।

सिंह ने कहा कि बजट में देश की आधारभूत संरचना को मजबूती देने के साथ ही स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, गरीब कल्याण, कृषि, जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास , वरिष्ठ नागरिक, महिला वर्ग सहित मध्यम वर्ग का भी पूरा ध्यान रखा गया है। वर्तमान वैश्विक परिस्थितियों में देश की अर्थव्यवस्था में 6.5% जीडीपी से विकास दर, बजट घाटे को 6% से नीचे रखकर कुशल अर्थव्यवस्था प्रबंधन का संकेत दिया गया है ।

सिंह ने कहा कि अमृत काल में प्रस्तुत भारत सरकार का यह पहला बजट बेहद संतुलित, विकसित भारत के लक्ष्य को परिलक्षित करते हुए एक दूरगामी लक्ष्य को साधने वाला स्वागत योग्य बजट है जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।

Author