
बीकानेर,विगत 6 दिनों से लगातार बीकानेर से 111 किलोमीटर दूर पद यात्रियों की सेवा में कार्यरत फ्रेंड्स क्लब संस्था के सदस्य बजरंग लाल भाटी का बाबा रामदेव जी के पद यात्रियों की सेवा करने के दौरान अचानक हृदय गति रुक जाने से दुखद निधन हो गया। संस्था के अध्यक्ष नवरत्न दैया ने बताया कि संस्था के प्रमुख ओर मस्तमौला सेवादार बजरंग भाटी जो कि विगत 5 दिनों से पद यात्रियों की सेवा दिन रात करते आ रहे थे जिनका कल बाबा रामदेव के जन्मोत्सव मनाने के दौरान देर रात्रि हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया जिन्हें अटैक आने पर तुरंत बीकानेर के लिए रवाना हुए लेकिन बीच रास्ते उनका देहांत हो गया। संस्था के कोषाध्यक जयकिशन सोनी ने बताया कि बजरंग भाटी सबसे हंसमुख स्वभाव के धनी थे जो अपने शब्दों के हाव भाव से पद यात्रियों में जोश भर देते थे उनका इस प्रकार अचानक से चले जाना संस्था ओर परिवार के लिए अपूरणीय छती है। भाटी के निधन पर श्रवण कुकरा ,मोहित सोनी, दीपक दैया, चांद रतन टाक , सुरेन्द्र चौधरी, श्याम गहलोत,लकी गहलोत, सूरज दैया, सीताराम लखेसर,राम सोनी, वरिष्ठ पत्रकार रामदेव उपाध्याय, देवेंद्र दैया आदि ने गहरा दुख जताया ।