बीकानेर,महेंद्र कल्ला ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी के आवाहन पर महंगाई व बेरोजगारी के के विरुद्ध 12 दिसंबर 2021 को जयपुर में आयोजित रेली के संपर्क हेतू आज बीकानेर पूरब और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मे शिक्षा एवं कला संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी.डी .कल्ला साहब के नेतृत्व में एम.एम .ग्राउंड से लगभग 500 फोर व्हीलर व 300 टूव्हीलर के साथ वाहन रैली का आयोजन किया गया इस रैली का नाथूसर गेट 12 गुवाड मोहत्ता चौक दाऊजी रोड के .ई .एम.रोड पब्लिक पार्क व सर्किट हाउस तक जगह जगह जनता ने मंत्री महोदय वह रैली का फूल माला व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जगह जगह पर हजारों की तादाद में हुजूम के रूप में खड़े लोगों ने अभिवादन किया व महंगाई बेरोजगारी के विरुद्ध रैली में आने का नोता सहर्ष स्वीकार किया सर्किट हाउस में कल्ला जी ने अपने संबोधन में कहा हिंदुस्तान में जब से भाजपा वह मोदी सरकार आई है तब से महंगाई चरम सीमा पर है बेरोजगारों के साथ अन्याय हो रहा है मजदूर किसान व् आमजन परेशान है हिंदुस्तान में हिटलर शाही शासन चल रहा है हत्याचार बड़ा है इस बात को लेकर आदरणीय सोनिया गांधी जी ने ऑल इंडिया के लोगों को जयपुर में आकर मोदी सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ व महंगाई और बेरोजगारी के लिए एक होकर आने वाले समय में मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए 2023 में सरकार को उखाड़ फेकने का आवान करेंगी इस मौके पर पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा मैं आमजन से निवेदन करना चाहता हूं कि जयपुर में होने वाली 12 दिसंबर की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे और मोदी सरकार को बता दें कि अब जनता आपको बर्दाश्त नहीं करेगी इस मौके पर शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष कन्हैया लाल कल्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर, महासचिव जितेंद्र सिंह रायसर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील की थिरानी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र आचार्य, इकबाल समेजा, मोहम्मद सलीम सोडा ,माशूक अहमद, उम्र दराज खान, महेंद्र कला, उपेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद रमजान कच्छावा ,सुमित कोचर, आनंद सिंह सोढा, मदन पणेचा, नगर निगम पार्षद जावेद परिहार,मोहम्मद रमजान कच्छावा, शांतिलाल मोदी, मनोज जनागल, जावेद खान शहजाद भुट्टा मोहम्मद रफीक, प्रफुल्ल हटीला, नंदू जावा, ताहिर हसन ,बिस्सा जी, महेंद्र बडगूजर ,अब्दुल सत्तार ,अब्दुल वाहिद ,व अनवर अजमेरी ,डॉक्टर हैदर मिर्जा बेग ,इमरान लोधी ,इस्माइल खिलजी ,चंद्रशेखर चांवरिया, विक्की चड्ढा ,मनोज चौधरी नितिन ,मोहम्मद हारुन मेमन, यूथ कांग्रेस ,महिला कांग्रेस ,एन.एस.यू.आई, सेवादल अग्रिम संगठनों के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।
Trending Now
- डॉ.टैस्सीटोरी की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय ओळू समारोह 22 व 23 को
- कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बजरंग धोरा धाम में भक्तो ने किया दीपोत्सव
- 50 लाख की फिरौती मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने पुणे से किया गिरफ्तार
- सामाजिक कार्यकर्ता रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सोनी से की मुलाकात
- विधायक सारस्वत ने सरदारशहर में प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना
- रेसटा की जिला कार्यकारिणी में सीताराम डूडी जिलाध्यक्ष व पवन शर्मा दूसरी बार निर्वाचित हुए जिला महामंत्री
- मिशन सरहद संवाद जिला कलेक्टर ने खाजूवाला के 14 बीडी और 20 बीडी में ग्रामीणों से किया संवाद
- लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में दीपावली 1 नवंबर को मनाई जाएगी
- प्रमुख पंडि़तों व बुद्धिजीवियों की बैठक,एक नवम्बर को ही दीपावली मनाने पर सर्वसम्मति फैसला
- महावीर इंटरनेशनल वीरा कांफ्रेंस अमुधा दुबई में
- लावारिस हालात में मिला पीबीएम में कराया युवक को भर्ती
- गृह राज्य मंत्री बेढम से मिले विधायक,रोजगार मेले की दी जानकारी
- संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा,बीकानेर के पद पर गोविंद माली ने किया पदभार ग्रहण,रेसटा ने किया बहुमान
- सामूहिक रूप से एक परिवार ने जहर खायां,तीन सदस्यों की हुई मौत,वहीं एक का गंभीर हालत में चल रहा है ईलाज
- 68वीं राजस्थान राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में जीते 6 पदक