Trending Now




बीकानेर दलित समाज की अनोखी पहल ईद के पावन पर्व पर आज ईदगाह में नमाज अदा करने आने व जाने वाले मुस्लिम समाज के लोगों पर पुष्प वर्षा दलित समाज के नेता ओमप्रकाश लोहिया के नेतृत्व में की गई इस मौके पर समाजसेवी कामराज गोयल वह अभिषेक देनवाल राजस्थान कला शिक्षा एवं संस्कृति सदस्य, पार्षद नंदलाल जावा,पूर्व पार्षद हरी शंकर नायक ,भीम सेना के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मेघवाल ,भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष सोहन दलवीर, सुरेश वाल्मीकि, माणक बाल्मीकि,बाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष बब्लेश चाँवरिया, एकता संघ अध्यक्ष गणेश चंदेरिया राजेश चाँवरिया, रोकी द्रविड़ भरत चागरा, पुनीत ढाल आदि गणमान्य लोग शामिल थे जहां उन्होंने अलग-अलग मंच लगाकर पुष्प वर्षा की व पेयजल की व्यवस्था संभाल कर आने और जाने वाले नमाजियों का स्वागत कर ईद मुबारकबाद दी तत्पश्चात बीकानेर के इतिहास में पहली बार दलित समाज द्वारा बीकानेर के शहर काजी मुस्ताक अहमद व उनके पुत्र शाहनवाज हाफिज फरमान अली का स्वागत इस्लामी टोपी से व साल उढाकर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया इस मौके पर राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी अंबेडकर फेडरेशन के महानिदेशक मदन जी मेघवाल पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम मुस्तफा जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत अब्दुल मजीद खोखर अनवर अजमेरी आदि गणमान्य लोग शामिल थे काजी साहब ने अतिथियों ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किये । इस मौके पर हाजी मकसूद कहां आज हम लोग ईद मना रहे हैं या जो त्यौहार मनाते हैं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सविधान की देन है जहां हर धर्म जाति मजहब के लोग अपने अपने रीवाज से त्यौहार मना रहे हैं भारत एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रीय है जहां पर हर व्यक्ति को अपना त्यौहार मनाने का अधिकार है यह अधिकार जो दिया है डॉ भीमराव अंबेडकर की ही देन है

ओमप्रकाश लोहिया ने कहा आज देश की एकता और अखंडता को कायम रखना अति आवश्यक है वो तभी संभव है जब हम सभी भारतवासी एक होकर चलेंगे और सभी धर्मों का आदर सत्कार करेंगे आज इस मौके पर सभी मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद पेश की और कहा मैं उम्मीद करता हूं यह भाईचारा हमारा कायम रहेगा और बीकानेर का संदेश पूरे देश में पहुंचेगा
ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा ईद का त्यौहार खुशी का त्यौहार है हम सब लोगों को एक दूसरे के दुख में शरीक होकर व गरीब कमजोर लोगों की मदद करनी चाहिए सही महीनों में यही ईद है

Author