Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,वर्तमान में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में अशैक्षणिक कार्मिकों की यूनियन का गठन किया गया है जिसकी संबंद्धता भारतीय मजदूर संघ के द्वारा प्रदान की गई है आज दिनांक 10 नवंबर 2025 को भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरी शंकर व्यास एवं विभाग के संगठन मंत्री दीपक चतुर्वेदी ओर जिला उपाध्यक्ष जय किसन पुरोहित महाविद्यालय परिसर में पधारे और भारतीय मजदूर संघ से जुड़े सभी कर्मचारी और महाविद्यालय में नवगठित ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ के पदाधिकारी से वार्ता की और उन्हें भारतीय मजदूर संघ के रीति नीति से अवगत कराया और कार्मिकों को विश्वास दिलाया कि भारतीय मजदूर संघ आपकी हर तकलीफ में आपके साथ खड़ा रहेगा ।साथ ही कार्मिकों को नियमानुसार मिलने वाले सभी सरकारी लाभ दिलाने का विश्वास दिलाया।
तत्पश्चात भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ईसीबी संगठन के पदाधिकारी महाविद्यालय प्राचार्य से मिले और उनके बकाया पीएफ राशि का भुगतान करने हेतु ज्ञापन दिया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा विश्वास दिलाया गया की महाविद्यालय के बजट को ध्यान में रखते हुए जल्दी बकाया पीएफ राशि का भुगतान किया जाएगा।
आज के इस कार्यक्रम में ईसीबी के अध्यक्ष संतोष पुरोहित, महामंत्री दिनेश पारीक, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र जाखड़, B M S के चेतन पंवर, रवि शंकर जोशी, अरविंद पुरोहित, नरेंद्र व्यास, रामकिशन चौधरी, बबलेश चांवरिया, किसन सरस्वा परमेंद्र झिंझा सत्यनारायण, धर्मा राम , रेना आचार्य , मनोज, बधु देवी आदि समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।

Author