Trending Now

बीकानेर,रामशरणम् परिवार, बीकानेर की ओर से पवनपुरी डाकघर के पास स्थित रामशरणम् परिसर में दो दिवसीय साधना सत्संग एवं नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन 31 जनवरी से किया जाएगा। इस आध्यात्मिक आयोजन में शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवं साधकों के भाग लेने की संभावना है।

रामशरणम् बीकानेर के अध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय सत्संग कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार, 31 जनवरी को सुबह 7:30 बजे से होगी। कार्यक्रम के दौरान साधकों के लिए ध्यान साधना, भजन-कीर्तन, अमृतवाणी पाठ, प्रवचन तथा आध्यात्मिक चर्चा जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को अपराह्न 3:30 बजे से 4:30 बजे तक विशेष रूप से अमृतवाणी पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव करेंगे।

कार्यक्रम के दूसरे दिन रविवार, 1 फरवरी को सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक सत्संग आयोजित किया जाएगा। इसके पश्चात इच्छुक साधकों के लिए नाम दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें नए श्रद्धालु आध्यात्मिक मार्ग पर अग्रसर होने हेतु भाग ले सकेंगे। वहीं पूर्व में दीक्षित श्रद्धालु साधकों के लिए दो दिवसीय विशेष साधना एवं व्यवस्था श्री रामशरणम् परिसर में की जाएगी।

रामशरणम् के सचिव सोनू गोयल ने बताया कि इस सत्संग कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर अमृतवाणी पाठ एवं सत्संग का आयोजन किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस आध्यात्मिक आयोजन से जुड़ सकें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सत्संग, साधना एवं नाम दीक्षा कार्यक्रम में भाग लें और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।

Author