Trending Now

बीकानेर-नापासर मंडी में चल रहे सरकारी खरीद केंद्र से मुंगफलियों की बोरियां भरक़र जा रहे ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गई अचानक ट्रक मे लगी आग से एकबारगी अफरा तफरी का माहौल बन गया और देखते-देखते बढ़ने लगी वहा मौजूद कुछ युवाओं ने हिम्मत करके ट्रक पर चढ़कर आग लगी बोरियों को अलग करने लगे लेकिन फिर भी आग बढ़ने लगी सूचना मिलने पर मोके पर नापासर थानाधिकारी सुषमा शेखावत मय जापते मौके पर पहुंचे और दमकल को सूचना दी थानाधिकारी शेखावत ने बताया की ट्रक को मुश्किल से रीको एरिया की टंकी के पास ले जाया गया वहां पर आसपास से पानी गिराकर आग पर काबू पाया गया इस दौरान दोनों तरफ रोड पर जाम जैसी स्थिति बन गई जिसको पुलिस ने रास्ता सुचारु करवाया गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुवा बीकानेर से दमकल पहुंचने पर ट्रक को गौण मंडी में ले जाकर के दमकल से बाकी बची बोरियों पर पानी डलवाया गया और ट्रक को खाली करवाया गया इस घटना से एक बार फिर नापासर नगर पालिका में दमकल के नहीं होने की कमी खली

Author