Trending Now












बीकानेर। यहां से करीब 15 किमी दूर राजमार्ग संख्या 62 पर अरजनसर कस्बे में कालवा पेट्रोल पंप के सामने शनिवार तडक़े करीब 4 बजे गाय को बचाने के चक्कर मे शराब से भरा एक ट्रक पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक चालक व खलासी सुरक्षित बच गए।
जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर शुगर मिल से शराब भरकर बीकानेर जा रहा एक ट्रक अरजनसर कस्बे से निकलते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे सडक़ पर दूर तक शराब ही शराब बिखर गई। ट्रक चालक व खलासी ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई। ट्रक चालक ने बताया कि सडक़ पर एक गोधा मृत पड़ा था। जो दूर से लग रहा था जैसे गाय बैठी हुई है। उसे बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में चारों तरफ शराब ही शराब बिखर गई। घटना की सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जानकारी ली।
ग्रामीणों ने लगाया टोल कम्पनी पर लापरवाही का आरोप-भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया राजमार्ग पर जहां हादसा हुआ वहां रात को एक गोधा किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से मर गया था। मृत पशु को हटाने के लिए टोल वसूलने वाली एमबीएल कम्पनी को सूचना भी दी गई थी। परंतु रातभर मृत पशु को सडक़ से नहीं हटाया गया। जिससे यह हादसा हो गया। शनिवार सुबह हादसा होने के बाद मृत पशु को सडक़ से हटाने की कार्यवाही की गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टोल कम्पनी महज टोल वसूलने पर ध्यान दे रही है।
शराब के लिए राजमार्ग पर लगा जमघट
शनिवार सुबह सरकारी देशी शराब का ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे शराब के कार्टन दूर दूर तक राजमार्ग पर बिखर गए। शराब को देखकर आस पास के लोग व वाहनो चालको का जमघट लग गया। सूचना नजदीकी ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंच गए। राहगीर व कुछ वाहन चालक देशी शराब के पव्वे जेबो में भर लिए। सूचना पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगो को हटवाया।

Author