Trending Now


बीकानेर,जयपुर रोड स्थित श्याम बाबा के मंदिर प्रांगण लघु उद्योग भारती बीकानेर की विभिन्न इकाइयों द्वारा आयोजित एक अद्भुत वृक्षारोपण कार्यक्रम – “वृक्ष बाबा के नाम”। इस पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए लघु उद्योग भारती की मुख्य इकाई, महिला इकाई, करणी नगर, बीछवाल, खारा, और शोभासर इकाई के सदस्य। हर कोई पेड़ नहीं, भविष्य लगा रहा था।लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष श्री बालकिशन परिहार के मार्गदर्शन में शुरू हुआ यह कार्यक्रम, एक उत्सव का रूप ले चुका था। स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक टेकचंद बरडिया, सुभाष मित्तल , हर्ष कंसल, प्रकाश नवहाल,  राजेश गोयल, और राकेश जाजू  विनोद गोयल, अमर शर्मा , बलविंदर चूघ जैसे वरिष्ठजनों की उपस्थिति ने वातावरण को प्रेरणादायक बना दिया।महिला इकाई की अध्यक्ष राखी चौरडिया, डॉ. पूजा मोहता, अंजु कोचर, मीनू अरोड़ा और निशि गोयल ने जब पौधों को लगाया, तो हर पौधे के साथ मातृत्व की ऊर्जा भी बह रही थी।लघु उद्योग भारती की करणी नगर इकाई के अध्यक्ष विनोद धानुका, मनोज तलवाडिया, शोभासर इकाई के सचिव शिशुपाल परिहार, श्री संदीप बुडानिया, कुलदीप शेखावत, खारा से महेन्द्र शर्मा, एवं बीछवाल इकाई के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने यह सुनिश्चित किया कि हर गड्ढे में सिर्फ मिट्टी ही नहीं, उम्मीद भी भरी जाए।श्याम मंदिर समिति के  ब्रजमोहन जिंदल, सुरेश अग्रवाल, के.के. शर्मा, ओमप्रकाश जिंदल एवं वेद प्रकाश बंसल सहित सभी सदस्य भी इस अभियान का हिस्सा बने। मंदिर में दर्शन लाभ के बाद सभी ने मिलकर एक-दूसरे का सम्मान किया। इस अभियान में जी एस टी ‌विभाग के कमिश्नर श्री कांतिलाल जसोल एवं देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने भी आकर वृक्षारोपण कर के इस आयोजन की शोभा बढ़ाई। टीवी कलाकार बालिका वधू के फेमस कलाकार अमर शर्मा ने भी पौधारोपण में भाग लिया! मंदिर सेवादारों ने अभियान को सफल बनाने में अपना भरपूर योगदान दिया । कार्यक्रम का समापन किसी औपचारिकता से नहीं, बल्कि उस भावना से हुआ जहाँ हर किसी ने यह संकल्प लिया कि पेड़ लगाना ही काफी नहीं, उसे बचाना भी हमारा धर्म है।”

Author