जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है। बुधवार को राज्य में कुल 22 ओमिक्रोन वैरिएंट के नए केस सामने आए। इनमें अजमेर के 10, जयपुर के 09, भीलवाड़ा के 02 एवं जोधपुर का एक रोगी शामिल है। उपरोक्त व्यक्तियों में से 4 विदेश यात्रा से लौटे हैं। 3 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के कान्टेक्ट में आए वहीं 02 व्यक्ति दूसरे राज्यों की यात्रा से लौटे हैं। 2 व्यक्ति इन दूसरे राज्यों से लौट व्यक्तियों के कॉन्टेक्ट एवं 1 पूर्व में पाये गये ओमिक्रोन का कान्टेक्ट तथा 10 अन्य व्यक्ति सम्मिलित हैं। उक्त सभी व्यक्तियों की संबंधित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कान्टेक्ट ट्रेसिंग करते हुए ओमिक्रोन पाॅजिटिव केसेस के लिए डेडिकेटेट वार्ड में आईसोलेट किया जा रहा है। राज्य में वर्तमान में अभी तक 68 व्यक्ति ओमिक्रोन पाॅजिटिव पाये गये हैं। , इसमें जयपुर के 39, सीकर के 4, अजमेर के 17, उदयपुर के 4, भीलवाड़ा के 02, जोधपुर का 1 तथा महाराष्ट्र का 1 व्यक्ति ओमिक्रोन पाॅजिटिव पाया गया है। राहत की बात यह है कि वर्तमान में राज्य में पूर्व में पाये गये 46 ओमिक्रोन व्यक्तियों में से 44 रिकवर हो चुके हैं।
उधर CM गहलोत ने आज (29 दिसंबर) को शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। इसमें कोविड-19 को लेकर चर्चा होगी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स अपनी राय रखेंगे। यह मीटिंग ओपन रहेगी।