Trending Now




बीकानेर,शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम की एक टीम पंचशती सर्किल,पवनपुरी व केईएम रोड पर दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाने की समझाईश के साथ साथ अनेक जगहों से अतिक्रमण हटाएं गये। इस दौरान दस्ते ने सभी व्यापारियों को अपने स्तर पर अतिक्रमण हटाने की समझाइश करते हुए जल्द से जल्द अपने अतिक्रमण हटा लेने को कहा ताकि नगर विकास न्यास और नगर निगम को तोडफ़ोड़ नहीं करनी पड़े। इसके बाद दुकानों के आगे से अतिक्रमण तोडऩे के लिए जेसीबी मशीन चलाई जा सकती है। शनिवार को पुलिसकर्मियों ने एक-एक दुकान में पहुंचकर दुकानदारों से बाहर रखे सामान को हटवाया। रास्ते में आने वाले सामान को आगे जब्त करने की चेतावनी दी गई है। पिछले दिनों कुछ जगह निगम सामान जब्त भी कर चुका है। इस एरिया में सब्जी, चाय, नाश्ते की दुकानें तय स्थान से काफी आगे आ रही है। कई दुकानदारों ने छपरे बनाकर दुकानों को बड़ा कर लिया, जबकि मुख्य सड़कों को छोटा कर दिया। इन सभी अतिक्रमणों को रविवार व सोमवार को ध्वस्त कर दिया जा एगा। कुछ दुकानदारों ने अतिक्रमण हटाने का काम शनिवार को ही शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस व होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

Author