Trending Now










बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय बीकानेर में प्रतियोगिता दक्षता समिति, इनोवेशन सेल तथा प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में संचार को प्रभावी कैसे बनाएं हाउ टू मेक कम्युनिकेशन इफेक्टिव विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन दिनांक 17 दिसंबर 2024 को किया गया l मुख्य वक्ता न्यूज़ 21 के सहायक निदेशक  संजीव कुमार पाराशर थे|इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर राजेंद्र कुमार पुरोहित ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहां की जीवन के प्रत्येक अवसर पर प्रभावी कम्युनिकेशन का अत्यधिक महत्व है l
कार्यक्रम की संयोजक लोक प्रशासन की विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर साधना भंडारी ने प्रतियोगिता दक्षता की गतिविधियों के बारे में बताया| सहसंयोजक भूगोल विभाग के प्रोफेसर विपिन सैनी ने आज के विषय की प्रस्तावना एवं मुख्य वक्ता संजीव पाराशर का परिचय प्रस्तुत किया l पाराशर ने दिलचस्प तरीकों से प्रभावी कम्युनिकेशन कैसे किया जा सकता है यह छात्र छात्रों को समझाया| उन्होंने कहा की किसी भी क्षेत्र में कम्युनिकेशन प्रभावी तभी हो सकता है जब संप्रेषण करने वाला बात अपने दिल से कह कहे और प्राप्त करने वाला अपने दिल से उसे ग्रहण करें तभी कम्युनिकेशन प्रभावित हो सकता है | इसके लिए उन्होंने कुछ विशेष बातों का ध्यान रखने का कहा जिसमें सर्वप्रथम आपकी वेशभूषा, आपका अपनी बात कहने के लिए सही व सधे हुए शब्दों का चुनाव तथा सकारात्मक मौखिक एवं गैर मौखिक प्रथम संबोधन बेहद महत्वपूर्ण होते हैं, जो आपके वार्तालाप को एक निश्चित दिशा देते हैं| उन्होंने कहा कि यह सब ऐसा होना चाहिए जिससे कि सुनने वाले के ऊपर आप अपनी अमिट छाप छोड़ सकें और अनेकों अनेक में भी वह व्यक्ति आपको याद रख सके इसे उन्होंने अपना “फुटप्रिंट” छोड़ना कहा| इसके अलावा व्यक्ति के साथ आई कांटेक्ट व वार्तालाप में एक गर्माहट होनी चाहिए| उन्होंने कहा कि सही शब्दों के साथ सही समय पर अपनी बात रखना भी उतना ही महत्वपूर्ण है|

प्रतियोगिता दक्षता के प्रभारी प्रोफेसर एमडी शर्मा ने स्वयं के अनुभवों को साझा करते हुए  संजीव पाराशर के व्याख्यान के सार को छात्रों को समझाया|
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया एवं जिज्ञासाओं को मुख्य वक्ता के सामने रखा जिसका पाराशर में प्रभावी तरीके से समाधान किया| प्रतियोगिता दक्षता के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों का एक मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में मंच पर बोलने का डर निकालना है | लोक प्रशासन स्नातकोत्तर की छात्रा पलक तवंर ने बेहतरीन तरीके से मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम में भाग लेने वाले संकाय सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया|
इस अवसर पर इनोवेशन सेल की प्रभारी प्रोफेसर सुमित्रा चारण, प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रोफेसर देवेश खंडेलवाल, राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर मैंना निरवाण मौजूद थे|

Author