Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,सिन्धी समाज युवा मिडीया प्रभारी रवि रिझवानी ने बताया कि आज देश की आजादी के लिए हंसते हंसते फांसी को गले लगाने वाले अमर शहीद हेमू कालाणी की शहादत आज भी युवाओं की रगों में क्रांति का संचार करती है ।,मात्र 19 वर्ष की अल्पआयु में आज के दिन 21 जनवरी को अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी पर चढ़ाए गए। शहिद हेमू कालाणी पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई है इस अवसर पर उपस्थित समाज के मौजिज लोगों ने कहा कि हेमू कालाणी सिर्फ सिंधी समाज ही नहीं ,बल्कि हर देशभक्त युवा के लिए साहस , त्याग और राष्ट्रप्रेम की अमिट मिसाल है
*हँसते-हँसते फाँसी को गले लगाने वाला,*
*अमर शहीद हेमू कालाणी—युगों तक प्रेरणा का उजाला।”*
*वीर क्रांतिकारी, अमर शहीद हेमू कालाणीजी*
आज 21 जनवरी 2026 शहिद हेमू कालाणी के 83 वें शहीदी दिवस की सुबह 8:30 बजे शाहिद हेमू कालाणी को विनोद रिझवानी व स्व जाति बन्धुओं ने माला पहनाकर और तिलक लगाकर श्रद्धांजलि दी
सभी सिन्धी समाज ने शहिद हेमू कालाणी को पुष्प अर्पित किए
और मुकेश संगवानी ने नारे लगाए भारत माता कि जय….,
शहीद हेमू कालाणी अमर रहे…..,
देश के शहीद अमर रहे….,
वंदे मातरम्… वंदे मातरम्…। श्रवण कुमार कन्हैयालाल धनराज गिरधारी आदि ने बताया कि इस अवसर पर सिंधी समाज के अध्यक्ष मंत्री व पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। ऐसे देश भक्त शहीद हेमू कालाणी के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए।

Author