Trending Now







बीकानेर,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाकुंभ को कचरा मुक्त (प्लास्टिक-फ्री) बनाने को लेकर मुहिम चलाई है। जिसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने कुंभ मेले को स्वच्छ रखने के लिए वहाँ पर पधारे हुए भक्तगणों को एक थाली और एक थैला अभियान शुरू किया है। यह अभियान पूरे देश में पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों के तहत चलाया जा रहा है। इस अभियान में मदर्स एल एस कर्मा की फ़ाउंडेशन के द्वारा के द्वारा हरित कुंभ बनाने फ़ाउंडेशन की संरक्षक श्रीमती लक्ष्मी देवी मंडा के निर्देशानुसार 10,000 थैलों को तैयार करके राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय बीकानेर शकुंतला कुंज में पूज्य सरसंघ संचालक श्रीमान टेक चंद जी बरडि़या को फ़ाउंडेशन के अध्यक्ष डॉक्टर सुमन चौधरी के द्वारा भेंट किए गए। इस अवसर पर श्रीमान टेकचन्द जी बरडिया, श्रीमान सुरेंद्र सिंह जी यादव,अमरीश जी मोहता, प्रो दिग्विजय सिंह, प्रो शशिकांत, प्रो मातृदत शर्मा, डा नरेंद्र कुमार, ज्योति चौधरी, श्रीमती चंद्रकला चौधरी, श्रीमती नीलम चौधरी, श्रीमती सुमन लेगा, डॉ. अंशुमाला शर्मा आदि उपस्थित रहे।
पुज्य सरसंघचालक के आव्हान पर फ़ाउंडेशन द्वारा महाकुंभ के लिए थैले भेट किए गए ताकि स्वच्छ कुंभ, जन जन का कुंभ है, और समाज को जागरूक करके हम इस महाअभियान कोसफल बनाएंगे ऐसा संकल्प लिया गय।हमारी संस्था हमारा उद्देश्य यही है कि महाकुंभ के मेले के दौरान वहां का स्थान, नदियां सब स्वच्छ हो।

Author