











बीकानेर,शहर की पुरानी गिनानी स्थित बाबा रामदेव मंदिर क्षेत्र में सन 2021 से लगातार सर्दी के मौसम में बेसहारा और मुख पशुओं के लिए सेवा का एक अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। हर वर्ष ठंड के मौसम में करीब तीन माह तक गायों और कुत्तों सहित अन्य पशुओं के लिए भोजन की नियमित व्यवस्था की जाती है।
इस सेवा अभियान के तहत पशुओं के लिए विशेष रूप से लापसी, हलवा, बाजरे व गेहूं की रोटियां तैयार की जाती हैं, ताकि सर्दी के मौसम में उन्हें पर्याप्त पोषण मिल सके। इस कार्य में समाजसेवी युवाओं का एक समर्पित समूह निरंतर जुटा रहता है।
सेवा कार्य में प्रमुख रूप से राजा तंवर, हेमंत तंवर, लीलाधर, विशाल, दिनेश, ध्रुव, संस्कार, एकलव्य, देवेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभाते हैं। सभी कार्यकर्ता आपसी सहयोग से पशुओं के लिए भोजन तैयार करते हैं और देर रात, कई बार अर्धरात्रि तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर पशुओं को भोजन उपलब्ध कराते हैं।
सेवा से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि सर्दी के मौसम में बेसहारा पशुओं के लिए भोजन की व्यवस्था करना उनका नैतिक और सामाजिक दायित्व है। उन्होंने बताया कि यह सेवा केवल भोजन वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि पशुओं के प्रति संवेदना और करुणा की भावना को भी मजबूत करती है।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की सेवा गतिविधियाँ समाज में सकारात्मक संदेश देती हैं और अन्य लोगों को भी प्रेरित करती हैं। लगातार तीन माह तक चलने वाली यह सेवा बीकानेर में मानवता और करुणा का जीवंत उदाहरण बन चुकी है।
