Trending Now

बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कुलगुरु महोदय के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से विश्वविद्यालय परिसर में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में किया गया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह, पूर्व प्राचार्य, राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर तथा विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह राठौड़, वित्त नियंत्रक, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह ने कहा कि एनएसएस विद्यार्थियों में सेवा, अनुशासन एवं सामाजिक दायित्व की भावना विकसित करने का प्रभावी माध्यम है। विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाजोपयोगी गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं एवं शिक्षा को समाज परिवर्तन का सशक्त साधन बताते हुए एनएसएस की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

इस अवसर पर उमेश शर्मा द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की प्रस्तावित कार्ययोजना प्रस्तुत की गई, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, नशा मुक्ति तथा व्यक्तित्व विकास से संबंधित विविध गतिविधियों का विवरण दिया गया। कार्ययोजना के अनुसार शिविर के दौरान विश्वविद्यालय परिसर एवं गोद लिये ग्रामों में जागरूकता एवं सेवा आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाने प्रस्तावित हैं।

कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रगति सोबती द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की सक्रिय एवं गरिमामयी उपस्थिति रही। यह सात दिवसीय विशेष शिविर युवाओं में सामाजिक चेतना, सेवा भावना एवं नेतृत्व क्षमता के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सिद्ध होगा।

Author