बीकानेर,क्षत्रिय युवक संघ के आनुषंगिक संगठन क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन का सातवां स्थापना दिवस बीकानेर स्थित महिला मंडल स्कूल में मनाया गया। इस अवसर पर क्षात्र धर्म और भारतीय संविधान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ तन सिंह जी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना और मंगलाचरण से हुआ।
इसके बाद संविधान की प्रस्तावना के सभी बिंदुओं पर विस्तार से बात की गई।
संविधान की प्रस्तावना के मुख्य बिंदु संपूर्ण प्रभुत्व संपन्नता,समाजवाद,पंथनिरपेक्षता,
लोकतंत्र,गणराज्य,विचार उपासना और विश्वास की स्वतंत्रता,योग्यता के आधार पर अवसर,जीवन की गरिमा,राष्ट्र की एकता और अखंडता आदि पर डॉ सुरेंद्र सिंह शेखावत , एडवोकेट अक्षय राज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया यह सभी विषय क्षत्रिय समाज के लिए नए नहीं हैं बल्कि हमारे पूर्वजों द्वारा स्थापित किए गए हैं , जिन्हें संविधान में अंगीकृत किया गया है । हमारे पूर्वजों के जीवन मूल्य और भारत के संविधान के बहुत समानता है। अनेक उदाहरणों द्वारा पूरे विषय को समझाया गया।
क्षत्रिय युवक संघ वर्षों से संस्कार निर्माण के कार्य में लगा हुआ है। समाज की अपेक्षाओं को देखते हुए श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन जैसे कई आनुषंगिक संगठनों का गठन किया गया है। फाउंडेशन जिला प्रभारी नवीन सिंह तंवर ने संगठन परिचय देते हुए बताया कि संगठन सकारात्मक सामाजिक भाव वाले युवाओं का संयोजन कर उन्हें समाज कार्य में संलग्न करना चाहता है एवं सामाजिक भाव वाले बंधु सक्रिय होकर कार्य करें इस हेतु फाउंडेशन बैठक,सभा,कार्यशाला, भ्रमण, गोष्ठी इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन करवाता है,
संगठन स्थापना के बाद से ही युवाओं के बीच अच्छा कार्य कर रहा है इस कार्य को और अधिक गति देने की आवश्यकता है साथ ही क्षात्र पुरूषार्थ फाउंडेशन में कार्य करने वाले युवाओं को क्षत्रिय युवक संघ से परिचित करवाना भी अति आवश्यक है। हमें क्षत्रिय युवक संघ के नियमों का अक्षरशः पालन करना चाहिए तभी हम संस्कारित समाज और राष्ट्र का निर्माण कर पाएंगे। पूज्य तन सिंह जी के साहित्य को पढ़ना आवश्यक है यह साहित्य ही हमें राष्ट्र निर्माण के कार्य में हमारा मार्गदर्शन करेगा। पिछले वर्ष किये गए कार्यो की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई व आगामी वर्ष में करणीय कार्यो की योजना बनाकर जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ. जितेंद्र सिंह बीका द्वारा किए गया।कार्यक्रम में जिला समिति के गजेंद्र सिंह लूंछ , यशवंत सिंह, महिपाल सिंह , प्रकाश सिंह शेखावत , ओंकार सिंह मोरखान्ना , पार्षद सुरेंद्र सिंह राठौड़ , यशपाल सिंह राजवी, शंभू सिंह,भागीरथ सिंह सुरजडा़ , धीरज सिंह ,रेंवत सिंह राजवी सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश भर में 25 से अधिक स्थानों पर मनाए गए।