Trending Now




बीकानेर,सेवा भारती बीकानेर महानगर द्वारा शाम एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मचस्थ महानुभावों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। “सेवा भारती एक परिचय” विषय पर बोलते हुवे मुख्य अतिथि जोधपुर प्रांत संगठन मंत्री स्वरूप दान ने अपने उद्बोधन में सेवा भावी और समाज सेवी भामाशाओ की गरिमामयी उपस्थिति में बताया कि सेवा भारती अपने समाज के अभावग्रस्त,निर्धन, वंचित,उपेक्षित, पीड़ित बंधुओं की सेवार्थ अखिल भारतीय संगठन है। अपने समाज के इन बंधुओं को अपना मानकर अपनेपन के भाव से इनका उत्थान विकास करते हुए स्वाभिमान व सम्मान युक्त जीवन बनाकर समरस स्वस्थ सुंदर समाज बनाने का उद्देश्य संस्था का है। इसके लिए बस्तियों में

विभिन्न प्रकार के प्रकल्प व विभिन्न गतिविधियों को चला कर पूरा करने का प्रयास है। सेवा भारती दैवीय आपदाओं जैसे भूकंप ,बाढ़, कोरोना आदि की आपदाओं के समय सेवा करने में हमेशा अग्रणी रही है सेवा भारती महिलाओं के सशक्तिकरण, स्वास्थ्य आदि विषयों पर भी कार्य करती है यह सभी कार्य समाज के सहयोग से चलते हैं समाज के इस निर्धन,वंचित व अभावग्रस्त तथा उपेक्षित वर्ग के लोगों के उत्थान के सभी कार्य समाज बंधुओं द्वारा प्राप्त सहयोग से ही होते हैं। श्री स्वरूपदानजी ने आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों को आह्वान किया की समाज के इस वर्ग के उत्थान के लिए अपना सक्रिय सहयोग करें जिससे इस समाज को भी राष्ट्र की मुख्यधारा में जोड़ा जा सके। आज के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती कृष्णा अरोड़ा ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी श्री संतोष जी बांठिया रहे तथा विशिष्ट अतिथि समाजसेवी श्री वेद प्रकाशजी जी अग्रवाल थे। कार्यक्रम में बाल संस्कार केन्द्र के भैया-बहनों द्वारा दीप- मंत्र बोला गया तथा सोमनाथजी, विभाग प्रकल्प प्रमुख द्वारा काव्य गीत लिया गया। सेवाभारती सिलाई केन्द्र की केन्द्र बहनों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर गुलाल द्वारा शानदार रंगोली की गई। आये हुए अतिथियों सेवा भारती द्वारा किए जा प्रयासों की सराहना की तथा हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अन्त में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया गया कि बीकानेर में विभिन्न प्रकार के चल रहे केंद्रों को गोद लेकर सहयोग करने वाले भामाशाहो के बारे में जानकारी दी गई तथा अन्य भामाशाहो के बारे में भी पूर्ण जानकारी दी गई। आज के इस कार्यक्रम में सेवा भारती के सभी कार्यकर्ताओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Author