
बीकानेर,भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट्स संस्थान (आईसीएआई) की बीकानेर ब्रांच द्वारा आज बैंक ऑडिट पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। ब्रांच अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सीआईआरसी के अध्यक्ष सीए अंकुर गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में बलवंत सिंह, अपर आयुक्त, जीएसटी अपील्स, नीरज कुमार, सहायक महा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, और दीपक तनेजा, वरिष्ठ प्रबंधक, केनरा बैंक सम्मिलित हुए।
सेमिनार में दो सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में सीए विवेक खुराना ने एलएफएआर (लॉन्ग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट) पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं दूसरे सत्र में सीए एस. एस. धाकड़ ने ऑडिट प्लानिंग और आईआरएसी (आय की मान्यता और संपत्ति वर्गीकरण) नॉर्म्स पर अपने विचार साझा किए।
यह सेमिनार आईसीएआई के अकाउंटिंग एंड ऑडिटिंग स्टैंडर्ड बोर्ड के तहत आयोजित किया गया और पेशेवरों को ऑडिटिंग की महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की बेहतर समझ विकसित करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया। मंच संचालन सीए सुमित नवलखा ने किया।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा, सचिव सीए सुमित नवलखा, कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा, सीकासा अध्यक्ष, सीए अभय शर्मा, एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए मोहित बैद ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।