
बीकानेर,रेल पटरियों से फिश प्लेट और कैंडोलिन क्लिप समेत अनेक संपतिया चुराने वाले गिरोह का रेलवे प्रोटक्शन फोर्स यानी आरपीएफ ने खुलासा किया है। आरपीएफ को काफी समय से बीकानेर मंडल के लालगढ़ और बीकानेर स्टेशन यार्ड समेत मेन लाइन से रेल संपत्ति चुराने की शिकायतें मिल रही थी आरपीएफ ने जब सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो इन्हें एक गिरोह का पता चला। सबसे प्रमुख बात यह है कि यह लोग फिश प्लेट और पेंडोलिन क्लिप चुराते थे जिससे रेल की पटरीयां अपने स्थान से सरक सकती है और रेल दुर्घटना हो सकती है। 12 मई को इन लोगों ने एक ऐसा सामान चुराया जो रेल सुरक्षा के लिए अति आवश्यक है । जब रेलगाड़ी एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाती है तो बीच में एक टी ब्रेक लगा होता है जिसे आम बोलचाल में कांटा भी कहते हैं । अभी इन्होंने इस कांटे को चुरा लिया था। इसके अभाव में रेल दुर्घटना के चांस ज्यादा रहते हैं। आरपीएफ के इंस्पेक्टर सुनील ने बताया कि पकड़े गए लोगों में बीकानेर कोटगेट निवासी अशरफ कबाड़ी , बांद्रा बास निवासी सावन और बांद्रा बास का ही निवासी तेज प्रकाश शामिल है ।आरपीएफ ने इन्हें पकड़कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और मजिस्ट्रेट ने इन्हें जे.सी. कर दिया