Trending Now

बीकानेर, पूगल पंचायत समिति की अमरपुरा ग्राम पंचायत में मंगलवार को ग्रामीण समस्या समाधान शिविर आयोजित हुआ। शिविर प्रभारी तहसीलदार अशोक पारीक ने बताया कि शिविर में उपखंड अधिकारी दिव्या बिश्नोई ने सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों की समस्याओं की सुनवाई कर उनके तुरंत निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के जैविक खेती के बारे में अवगत करवाया। कैंप में पंचायती राज विभाग से सहायक विकास अधिकारी हरिराम, ग्राम विकास अधिकारी कपिल, हरीश पारीक, सांख्यिकी विभाग से मनीष कुमार व्यास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के राजेश परिहार, राजस्व विभाग से कमलेश व सहित अन्य कर्मचारी मौजूद हुए।
कैंप में पशुपालन विभाग द्वारा 300 से अधिक छोटे व बड़े पशुओं को कृमिनाशक औषधियां पिलाई गई व दवाओं का छिड़काव किया गया। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी के तहत 130 और मिनी किट से 752 किसानों को लाभान्वित किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर के दौरान 100 से अधिक लोगों का उपचार किया एवं 40 से अधिक व्यक्तियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई। जाति प्रमाण पत्र व मूल निवासी प्रमाण पत्र जारी गए। सांख्यिकी विभाग द्वारा जनाधार योजना के तहत 40 संसोधनों को अद्यतन किया गया और 10 परिवारों को जोड़ा गया। राजस्व विभाग द्वारा 260 से अधिक किसानों को गिरदावरी ऐप के बारे में जानकारी दी। 185 किसानों द्वारा गिरदावरी एप डाउनलोड किया गया।

Author