












बीकानेर, राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में सोमवार को विश्वविद्यालय केें शैक्षणिक, शोध एवं प्रसार गतिविधियों का कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने बैठक में पशुचिकित्सा के सुदृढीकरण, उपलब्ध संसाधन के समुचित उपयोग, शोध पत्रों के नियमित संधारण, वन्य जीवों की चिकित्सा रिकॉर्ड, विश्वविद्यालय के पेटेंट, कॉपीराईट की उचित एवं समयबद्ध पत्र संग्रहण हेतु आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश प्रदान किए। कुलगुरु डॉ. सुमंत व्यास ने निर्धारित पाठ्यक्रमों का समयबद्ध एवं सुचारू संचालन एवं विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गांवों में सामाजिक सरोकार के कार्यो की प्रगति हेतु भी सुझाव दिये। बैठक के दौरान वेटरनरी विश्वविद्यालय के वित्त नियंत्रक विनोद कुमार यादव, अधिष्ठाता वेटरनरी महाविद्यालय बीकानेर प्रो. हेमन्त दाधीच, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. उर्मिला पानू, निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय बीकानेर प्रो. राहुल सिंह पाल, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी, निदेशक कार्य डॉ. एन.एस. राठौड़, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अशोक डांगी, प्रभारी लेण्डस्केप डॉ. देवेंद्र सिंह एवं जन सम्पर्क प्रकोष्ठ सह-समन्वयक डॉ. लोकेश टाक उपस्थित रहे।
