
बीकानेर -हाज वेलफेयर सोसाइटी एवं जिला हज कमेटी के संयुक्त तत्वधान में आज दिनांक 26.3.2023 को स्थानीय नौगजा पीर दरगाह कार्यालय में हज के बाबत समीक्षा बैठक की गई । प्रवक्ता अनवर अजमेरी ने बताया कि संचालन एन डी क़ादरी ने किया इस अवसर पर 20 मार्च तक बीकानेर से हज आवेदन के रूप में 226 फॉर्म हाजियों द्वारा 2023 हज के लिए भरवाएं गए इस बाबत हज कमेटी के प्रदेश सदस्य जावेद पडिहार ने बीकानेर हज वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार, हज कमेटी के संयोजक अकबर अली खादी सहित तमाम सह संयोजक व सदस्य मौजूद रहे इस मीटिंग में तमाम सदस्यों व पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें इस मीटिंग में 2023 वर्ष में हज के लिए आवेदन किया है । सभी हाजियों के लॉटरी जल्द ही स्टेट हज कमेटी द्वारा निकाली जाएगी इसके अलावा हज कमेटी के जावेद पडिहार ने बताया कि हाजियों के लिए तीन ट्रेनिंग कैम्प रखे जाएंगे और कुर्रा के बाद हाजियों को ट्रेनिंग दी जाएगी इस अवसर पर हाजी मोहम्मद हुसैन पंवार, जावेद पडिहार, अकबर अली खादी, सैयद बुलेशाह, जमील मुगल, मोहम्मद इकबाल चौहान, सचिव यासीन खान, एडवोकेट सैयद अनवर अली, सैयद अख्तर अली, अंसार अली कोहरी, अजीज महावत, हाकम अली, हारून अली रोनी, नफीस उल हसन, इस्माइल गोरी, रहमान सिंधी, इरशाद गोरी,साबिर पंवार, मोहम्मद अली भाटी, महबूब कोहरी आदि लोगों ने भी अपने विचार रखे