
बीकानेर,आत्मा सभागार में रविवार को कृषि एवं उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक कृषि एवं उद्यानिकी अधिकारियों की उपस्थिति में अतिरिक्त निदेशक कृषि खण्ड संभाग त्रिलोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी ने बताया कि जिले के किसानों को 100 फॉर्म पोण्ड, 2086 डिग्गीयों पर देय अनुदान से कृषि विभाग द्वारा लाभान्वित किया जाना है, प्रशासनिक स्वीकृति जारी करने की कार्यवाही प्रगतिरत है। इस पर अतिरिक्त निदेशक कृषि जोशी ने निर्देशित किया कि कृषि एवं उद्यान विभाग दोनों विभिन्न योजनाओं में प्राप्त लक्ष्य अनुरूप यथाशीघ्र प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर समय पर किसानों को लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करावें। उपनिदेशक कृषि जयदीप दोगने ने बताया कि गुण नियंत्रण अभियान के तहत बीज के 12, उर्वरक के 16, पेस्टिसाइड के 5 बकाया केस निरीक्षक द्वारा दर्ज करवाए जाने हैं, संबंधित निरीक्षक केस दायर करने की कार्यवाही शीघ्र करावें। सहायक निदेशक उद्यान मुकेश गहलोत ने बताया कि हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत कृषि विभाग द्वारा 26800 एवं उद्यान विभाग द्वारा 42000 पौधों का पौधों रोपण करवाया जाना है। इस पर अतिरिक्त निदेशक कृषि जोशी ने निर्देशित किया कि जुलाई माह में ही पौधारोपण का शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाए, किसानों के खेतों पर पौधारोपण के साथ ही उद्यान विभाग को आवंटित 75 हैक्टेयर फल बगीचा स्थापना के फल वृक्ष भी हरियालो राजस्थान में स्थापित करवाना सुनिश्चित करें। बैठक में किसान सेवा केंद्र व कस्टम हायरिंग सेंटर के सुदृढ़ीकरण पर भी व्यापक चर्चा हुई। समीक्षा बैठक में संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी, परियोजना निदेशक आत्मा मदनलाल, उपनिदेशक जयदीप दोगने, रेनू वर्मा, सहायक निदेशक मुकेश गहलोत, रघुवर दयाल सुथार, राजूराम डोगीवाल, मानाराम जाखड़, कृषि अधिकारी सोमेश तंवर, कविता गुप्ता, महेंद्र प्रताप, मेघराज बंजारा, संगीता मेहता, मीनाक्षी पंवार, विजय कुमार, जोधराज इत्यादि उपस्थित रहे।