Trending Now

बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज, बीकानेर के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने गुरुवार को श्वसन रोग विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में विभाग अध्यक्ष, नोडल अधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
डॉ. सोनी ने बैठक के दौरान मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत अधिक से अधिक मरीजों को भर्ती करने पर जोर दिया। उन्होंने चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर करने, मरीजों के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने और अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही, अस्पताल भवन के क्षतिग्रस्त हिस्सों की त्वरित मरम्मत के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) के साथ समन्वय स्थापित करने का आदेश दिया।

डॉ. सोनी ने कहा, “हमारा लक्ष्य मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है। इसके लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह बैठक अस्पताल की सेवाओं को और सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। विभाग के अधिकारियों ने निर्देशों का पालन करने और सुधारों को शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया।

ये रहे बैठक मे उपस्थित
विभागाध्यक्ष डॉ. माणक गुजरानी, डॉ. राजेंद्र सौगत, डॉ. प्रमोद ठकराल, डॉ. जेके खत्री, डॉ. एल के कपिल, डॉ. दीपशिखर, डॉ. गौतम लूणीया, पीबीएम एसीपी पंकज छिम्पा, नर्सिंग ऑफिसर प्यारेलाल, दिव्या मारु आदि उपस्थित रहे.

Author