Trending Now

बीकानेर,बच्चों को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाने हेतु संचालित नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन स्थानीय टीबी क्लिनिक सभागार में किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कल्पना डांगी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि माइक्रो प्लान को पुख्ता बनाया जाए, कोल्ड चेन प्रबंधन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए तथा एईएफआई प्रबंधन एवं सर्विलेंस व्यवस्था को और मजबूत किया जाए।
बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ. अनुरोध तिवारी, यूएनडीपी के कार्यक्रम अधिकारी योगेश शर्मा, सांख्यिकी अधिकारी विनीत पुरोहित, समस्त ब्लॉक सीएमओ, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी तथा शहरी एवं ग्रामीण अस्पतालों के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान ब्लॉकवार टीकाकरण उपलब्धियों की समीक्षा की गई। कम उपलब्धि वाले चिकित्सा संस्थानों को शीघ्र सुधार के निर्देश दिए गए। साथ ही नियमित टीकाकरण सेवाओं में गुणात्मक सुधार लाने को लेकर भी विस्तृत चर्चा की गई।

Author