











बीकानेर,शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार को गांधी पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि के नेतृत्व में अधिकारियों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रातः 10:30 बजे राष्ट्रपिता की प्रतिमा के समक्ष पुष्पार्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रातः 10.40 से 10.58 तक रामधुनी और गांधीजी के प्रिय भजनों का गान किया गया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त रामजस लेखाला, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित,सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी, बशीर अहमद ने रामघुनी और बापू के प्रिय भजन वैष्णव जन ते तैने कहिए..आदि का गान किया। प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखकर, पूज्य बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर ने कुष्ठ रोग के विरुद्ध जागरूकता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) सुरेश कुमार यादव, अतिरिक्त कलेक्टर (नगर) रमेश देव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला परिषद के कोऑर्डिनेटर गोपाल जोशी ने किया।
