बीकानेर,हरे कृष्ण कल इस्कॉन बीकानेर ( अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ) बीकानेर शाखा की और से कार्तिक के पावन महीने ,दीपदान श्रंखला मेंअपना घर वृद्धाश्रम,वृंदावन एनक्लेव* में दीपदान का कार्यक्रम रखा गया। सभी वृद्ध जनो ने हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।4:30 बजे से हरे कृष्ण महामंत्र के कीर्तन के साथ प्रारंभ हुआ तथा कथा ,नाम जप, दीपदान प्रसादम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ । सभी वृद्धजनों ने पूरे उत्साह से तालियो की गड़गड़ाहट और कीर्तन की गूंज से वातावरण को भर दिया।बीकानेर इस्कॉन के केंद्र प्रभारी श्रीमान अवतार गौर दास जी ने कथा में बताया की संसार में कोई भी परम भगवान श्री कृष्ण की समता नही कर सकता है । वो असीम है , असमौर्ध्व है,परम दयालु हैं, सर्वशक्तिमान परमेश्वर है।समस्त देवता भी उनके सेवक हैं। श्री कृष्ण अपने नाम से अभिन्न है। हरीनाम संकीर्तन कलियुग (कलह के युग) का युगधर्म है। हरिनाम मन के सभी विकारों को समाप्त कर देता है।कलियुग के दुष्प्रभावों के लिए कृष्ण का नाम अचूक औषधि है। श्री कृष्ण की और से कार्तिक बंपर ऑफर है ,कोई थोड़ी भी सेवा करें,दीपदान करें तो हजारों गुणा बढ़ कर लाभ होता है। आदि नारायण परम पुरुषोत्तम भगवान श्री कृष्ण अपनी असीम कृपा भक्तो पर बरसाते हैं।
यह कार्यक्रम कार्तिक के पावन महीने में 17-अ राज विलास कॉलोनी,राज विलास होटल के पीछे स्थित इस्कॉन हरे कृष्ण केंद्र पर प्रतिदिन शाम 6:30 से 7:30 आयोजित किया जाता है। यह सभी के लिए निशुल्क है।