











बीकानेर,गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर स्थित सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सचिवालय के कैंटीन में बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर अम्बरवाला को स्मृति चिह्न प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने की। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवासन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने कैंटीन की सेवाओं की प्रशंसा की। अम्बरवाला की ओर से कैलाश पुरोहित ने यह सम्मान ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि अम्बरवाला द्वारा खाद्य सामग्री में हाइजिन के साथ गुणवत्ता का पूर्ण ध्यान रखा जाता है।
