












बीकानेर,जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कृषि कुएं की वीसीआर के सेटलमेंट के नाम पर हजारों रुपए की रिश्वत लेते हुए बिजली कार्मिक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।सहायक अभियंता ऊपनी कार्यालय में एसीबी सीआई महेंद्र कुमार मय टीम ने एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया है।कार्रवाई चूरू एसीबी की टीम ने श्रीडूंगरगढ़ में की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।एसीबी के एडिशनल एसपी महावीर शर्मा ने बताया कि कृषि कुएं पर तीन लाख 54 हजार रुपए की वीसीआर को डेढ़ लाख रुपए में सेटल करवाने की बात हुई।आरोपी ने तीन लाख 54 हजार रुपए की जगह डेढ़ लाख रुपए में सेटल करवाने की बात कही।ज्यादा दबाव डाले पर एक लाख 45 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। इसमें आरोपी ने वीसीआर के बदले एक लाख 15 हजार रुपए का नोटिस भी जारी करवा दिया।वो ये राशि जमा करवाने के बाद शेष तीस हजार रुपए रिश्वत में लेने की कोशिश में था।टीम ने मौके से 1 लाख 45 हजार रुपए की राशि बरामद की है।आरोपी कार्मिक विनोद पूनियां को गिरफ्तार कर लिया गया है।एसीबी टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और पूरी राशि जब्त कर ली।टीम ने मौके पर जाकर पकड़ा एसीबी टीम ने सहायक अभियंता ऊपनी कार्यालय में दबिश देकर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और रिश्वत की राशि जब्त की।
