Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,श्रीगंगानगर,अखिल भारतीय विश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य , रामेश्वर लाल बिश्नोई 17 सितंबर को श्रीगंगानगर प्रवास पर रहे, अपने प्रवास के दौरान उन्होंने अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया और  गंगानगर में संचालित CPLI का अवलोकन किया।जहां उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रिय कदंब के पौधे को लगाकर पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण की शपथ दिलाई । इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री की दीर्घायु और सदेव स्वस्थ रहने कि कामना की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “पौधारोपण ही पर्यावरण संरक्षण का सबसे बड़ा साधन है और प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को समर्पित करते हुए  रामेश्वरलाल बिश्नोई ने अपने साथियों और स्टाफ के साथ मिलकर 121 पौधे लगाने का संकल्प लिया। उन्होंने इसे समाज और प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि हरियाली ही आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण दे सकती है।
इस मौके पर सोनू बिश्नोई(क्षेत्र समन्वयक), मुकेश गोदारा(व्याख्याता), मुकेश वर्मा(LDC), रामचन्द्र गोदारा(व्याख्याता), मुकेश जांगिड़, अमीत कुमार, राज वर्मा, कमल वर्मा और पवन शर्मा(सामाजिक कार्यकर्ता) सहित अनेक गणमान्यजन मौजूद रहे।

Author