Trending Now












बीकानेर,एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम’ कार्यक्रम के तहत मार्च से अब तक जन्मी लगभग 6 हजार 700 बेटियों के परिजनों को मंगलवार को सहजन फली का पौधा तथा जिला कलक्टर का बधाई संदेश प्रदान किया गया। इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्रों, उपखंड एवं जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में चल रहे शक्ति अभियान के तहत नवजात बेटियों के परिजनों को सम्मान स्वरूप सहजन फली का पौधा देने की परंपरा शुरू की गई है। इस श्रंखला में जिले के 1 हजार 502 आंगनबाड़ी केंद्रों सहित उपखंड एवं जिला स्तर पर उत्सव की तरह मनाते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किए गए।। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा वन विभाग के सहयोग से बड़ी संख्या में सहजन फली के पौधे तैयार करवाए गए।
महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने बताया कि इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम मंगलवार को टाउन हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर भगवती प्रसाद लगभग 100 नवजात बेटियों के परिजनों को सहजन फली का पौधा एवं बधाई संदेश प्रदान किया।

Author