Trending Now

बीकानेर,लालगढ़ पैलेस का मुख्य प्रवेश द्वारा देश विदेश के पर्यटक रोजाना हजारों की संख्या में आते हैं राजकुमारी एवं विधायक सुश्री सिद्धि बाई सा लगातार चार बार हमारी विधायक का निवास ओर कार्यालय भी यहीं है। मगर नगर निगम, वाटर वॉक्स, पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, बीडीए  इस इतिहास की दर्शकों पुरानी लालगड़ पैलेस की सड़क की ओर गौर नहीँ कर रहा, इस सड़क पर शुद्ध पानी की पाईप लाइन की लीकेज से रोजाना हजारों गैलन पानी की बर्बादी हो रही है ,सड़क तो टूटनी ही है । टीम सावधान इण्डिया 077 के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष तथा क्षत्रिय सभा बीकानेर के सदस्य कैप्टन  ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने इस समस्या से सम्बंधित विभाग के आला अधिकारी को इस टूटी पड़ी सड़क का  वीडियो बनाकर भेजा और तीन दिन का समय दिया है, अगर इस शुद्ध पानी की बर्बादी ओर लालगड़ पैलेस के प्रवेश द्वार की इस समस्या का स्थाई समाधान सहित सड़क का निर्माण नहीँ हुआ तो इसी द्वार पर जाम लगाया जावेगा ।

Author